Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले सात सालो से भारतीय दर्शको को हंसा हँसा कर लोटपोट कर रहा है | इस नाटक को ना केवल बच्चे बल्कि पुरे परिवार के लोग मिलकर देखते है | इस नाटक Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को Neela Tele Films Private Limited ने निर्मित किया जिसके मालिक आसित कुमार मोदी है | उन्होंने इस कम्पनी की शुरुवात 1995 में की जिसमे ये सीरियल उनका सबसे सफल सीरियल निकला और उनको प्रसिद्ध कर दिया | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सीरियल 28 जुलाई 2008 को प्रतिदिन सोमवार से शुकवार को रात 8:30 बजे “सब टीवी” प्रसारित होता है |
SAB TV के इस शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सबसे ज्यादा TRP है जिसने कॉमेडी सीरियल में सर्वश्रेस्ट स्थान प्राप्त किया | साँस-बहु के नाटको से बोर हुए लोगो को इस शो के जरिये नई आशा मिली और हंसी का डोस मिला |इस सीरियल को गुजराती पत्रिका चित्रलेखा के लेखक तारक मेहता की किताब “दुनिया ने उन्धा चश्मा ” की तर्ज पर बनाया गया |Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सीरियल की कहानी मुंबई के गोकुलधाम सोसाइटी में रोजमर्रा के किस्सों पर बनाई गयी |इस सीरियल में ये दिखाया गया है किस तरह सोसाइटी के लोग आपस में मिलकर हर समस्या को सुलझाते है और हर त्यौहार मनाते है |
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो मुख्यतः गड़ा परिवार के इर्द गिर्द घूमता है गड़ा परिवार में चार सदस्य जेठालाल चम्पकलाल गड़ा [व्यापारी ], दया गडा [जेठालाल की पत्नी ], टिपेंद्र जेठालाल गड़ा उर्फ़ टप्पू [जेठालाल का बेटा ] और चम्पकलाल जयंतीलाल गड़ा [दादाजी ] है | ये परिवार एक एक गुजराती परिवेश से सम्बन्ध रखता है | दूसरा परिवार जेठालाल के परम मित्र तारक मेहता और उनकी पत्नी अंजली मेहता है | तीसरा भिड़े परिवार एक मराठी परिवार है जिसमे आत्माराम तुकाराम भिड़े [शिक्षक ] , उनकी पत्नी माधवी भिड़े [अचार मेकर ] और उनकी बेटी सोनू भिड़े है |
चौथा परिवार एक दक्षिण भारतीय परिवार कृष्णन अय्यर [वैज्ञानिक ]और बबिता अय्यर [मॉडल] का है इसमें बबिता अय्यर बंगाली परिवार से है |पांचवा परिवार पंजाबी परिवार सोढी परिवार है जिसमे रोशन सिंह सोढी [कार मेकैनिक ] , उनकी पत्नी रोशन कौर और बेटा गोगी है | छटवां परिवार हाथी परिवार है जिसमे हंसराज हाथी [डॉक्टर ] , उनकी पत्नी कोमल हाथी और उनका बेटा गोली होता है |
इन सब परिवारों के अलावा एकल अभिनय में पोपटलाल [पत्रकार ] , अब्दुल [ दुकानदार ], सुन्दरलाल [जेठालाल का साला ], नट्टू काका [जेठालाल का दुकान मैंनेजर ], बाघा [नट्टू काका का भतीजा और जेठालाल की दुकान पर सेल्समैन ], बावरी [बाघा का प्यार ], पिंकू [टप्पू का दोस्त ], रीता श्रीवास्तव [रिपोर्टर ] और चालू पांडे [पुलिसमैन ] होते है |इन सब पात्रो को कहानियो के कुछ अंशो में शामिल किया जाता है |
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah इस नाटक के अंत में सूत्रधार का काम तारक मेहता करते है जो आने वाले एपिसोड की जानकारी देते है |इस नाटक के अधिकतर कलाकार शुरू से ही इसमें काम कर रहे है केवल कुछ कलाकार बदले है जिनमे आत्माराम की बेटी सोनू , रोशन कौर सोढी , हंसराज हाथी और रिपोर्टर रीता के कलाकारों की बदली हुयी थी |
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah नाटक की अधिकतर शूटिंग मुंबई में ही होती है 2012 में तारक मेहता ने 1000 एपिसोड पुरे कर लिए थे | इस नाटक को Indian Television Academy Awards और Indian Telly Awards में बेस्ट सीरियल और बेस्ट एक्टर एक्ट्रेस के अवार्ड मिल चुके है |इस नाटक में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कई मेहमान कलाकारों ने भी भाग लिया उनके नाम इस प्रकार है |आइये अब हम आपको इस नाटक में काम करने वाले पात्रो के असली नाम और उनके परिवार से मिलाते है
01 Dilip Joshi [Jethalal Champak Lal Gada] Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
तारक मेहता में जेठालाल का किरदार निभा कर लोगो को हसाने वाले इस अभिनेता का जन्म 26 मई 1968 को पोरबन्दर से 10 किलोमीटर की दूरी पर गोसा नाम के गाँव एक में हुआ | दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है और इनके एक बेटी नीयती और एक बेटा ऋत्विक है जिसका फोटो आप उपर देख सकते है |
दिलीप जोशी ने 12 साल की उम्र से ही थिएटर में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया | इन्होने मुंबई के विल्सन कॉलेज से बी कॉम किया | इस दौरान उनको “क्योंकि सांस भी” और “फिर हेराफेरी ” ड्रामा के लिए Indian National Theatre की तरफ से अवार्ड मिला | उनको पहला टीवी ब्रेक “हम पंछी एक डाल के ” में मिला और इसके बाद इनको “जरा हटके” और “क्या बात है ” सीरियल में काम किया |
उनको फिल्मो में पहला काम “मैंने प्यार किया ” में मिला जिसमे उनको रामू का किरदार निभाने को मिला | इसके बाद उन्होंने प्रतिघात , हम आपके है कौन , फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी , खिलाड़ी 420 , one two का 4 ,What’s Your Raashee? और दिल है तुम्हारा जैसी फिल्मो में हास्य अभिनेता के तौर पर काम किया |
जब उन्हें तारक मेहता में काम करने का ऑफ़र आया तब सहारा वन के एक सीरियल में व्यस्त थे लेकिन किन्ही कारणों से वो प्रोजेक्ट बंद हो गया और उन्होंने तारक मेहता Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में काम करना शुरू कर दिया | इस सीरियल ने दिलीप जोशी को भारतीय दर्शको में जेठालाल के नाम से प्रसिद्ध कर दिया |
02 Disha Vakani [Daya Gada] Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
तारक मेहता में अपनी हंसी के लिए मशहूर दिशा वाकानी का जन्म 17 सितम्ब र 1978 को अहमबदाबाद ने हुआ | उन्होंने अपनी स्कूलिंग और कॉलेज भी अहमदाबाद से ही किया | तारक मेहता में दिखने वाला सुन्दरलाल उनका सगा भाई है | वो अपने पिता से प्रेरित होकर एक्टिंग लाइन में आयी | उन्होंने स्कूल के दिनों में ही थिएटर में कई गुजराती नाटको में हिस्सा लिया | मुंबई में आने के बाद इनको “इंस्टेंट खिचडी” नाटक में काम करने का मौका मिला | इसके बाद जोधा अकबर, देवदास, सी कंपनी , मंगल पांडे , कमसिन और लव स्टोरी 2050 जैसे फिल्मो में छोटे रोल मिले थे |
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता सीरियल में काम करने के बाद उनको एक पहचान मिली और जेठालाल की अनपढ़ बीबी बनकर लोगो का दिल जीत लिया | वो इस सीरियल में हमेशा गरबा के लिए तैयार रहती है और उन्हें “गरबा क्वीन” कहा जाता है | इस नाटक में वो अक्सर अपनी माँ से बात करते हुए दिखती है लेकिन उनकी माँ को इस सीरियल में कभी नहीं दिखाया | दिलीप जोशी और दिशा वाकानी की जोड़ी को कई लोग असल जिन्दगी में भी पति पत्नी मानते है |
दिशा वाकानी की 24 नवम्बर 2015 को मुंबई के एक बिसनेसमैन मयूर पड़िया से हुई | उनकी शादी में असित कुमार मोदी मौजूद थे | बाद में उन्होंने एक वेडिंग रिसेप्शन रखा जिसमे तारक मेहता के सभी कलाकार मौजूद थे |
03 Bhavya Gandhi [Tapu] Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
भाव्य गांधी का जन्म 20 जून 1997 को हुआ और ये भी गुजराती परिवार से है जिनके माता पिता मुंबई आकर रहने लग गये | इन्होने 11 साल की उम्र में ही इस शो को ज्वाइन कर लिया | इस नाटक में ये टपू सेना के सरदार जाने जाते है जी हमेशा गोकुलधाम सोसाइटी में नई परेशानिया खडी करते है
04 Amit Bhatt [Champaklal Jayantilal Gada] Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता में बापूजी का रोल निभाकर पुरे सोसाइटी के लोगो को उपदेश देकर अमित भट्ट ने अपनी एक अलग पहचान बना ली | अमित भट 40 साल के है और वैसे उम्र में जेठालाल से भी छोटे है | अमित भट 16 सालो से थिएटर में काम कर रहे थे और इन्होने कई गुजराती और हिंदी सीरियल में काम किया है | इन्होने यस बॉस , चुपके चुपके गपशप काफी शॉप और फनी फॅमिली जैसे टीवी सीरियल में काम किया | सब टीवी के ही FIR सीरियल में तो तीन साल काम किया | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता में आने के बाद इनको एक नई पहचान मिली | अमित भट मुंबई में अपनी पत्नी और जुड़वाँ बच्चो के साथ रहते है |
05 Shailesh Lodha [Taarak Mehta] Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सूत्रधार और जेठालाल के परम मित्र का रोल अदा करने वाले शैलेश लोढ़ा का जन्म 15 जुलाई 1969 को राजस्थान के सिरोही जिले में हुआ | वो वास्तविक जीवन में भी एक लेखक है जिन्होंने कई किताबे भी लिखी है | तारक मेहता से पहले इन्होने कॉमेडी सर्कस में भी काम किया था |Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता में जेठालाल के परम मित्र का किरदार निभाकर जेठालाल को हर मुसीबत से निकलते है | तारक मेहता के अलावा इन्होने सब टीवी के शो “वाह वाह क्या बात है “होस्ट किया था | शैलेश लोढ़ा की पत्नी का नाम स्वाति लोढ़ा है और उनके एक बेटी है जिसका नाम स्वरा लोढ़ा है |
Tarak mehta ka ultha chashma serial me pinku ka ghar aur pnku ke Mata-Pitha gokuldham socitiy me kaha rehtey hai. aur unka kya naam hai. kripaya isey bataney ka kasht karey.